नदी में डूबने से राशिद की मौत, परिजनों का रोरो कर हुआ बुरा हाल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, May 28, 2021

नदी में डूबने से राशिद की मौत, परिजनों का रोरो कर हुआ बुरा हाल

 कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की काली नदी इदुईयागंज घाट पर नहाने गए चार बच्चे नदी में डूबे गए। शोर सुनकर ग्रामीणों ने सभी को निकाला। उपचार के लिए ले जाते समय एक की मौत हो गई। तीन बालक सकुशल हैं। 



गुरसहायगंज प्रतिनिधि ने बताया कि कस्बा के किदवई मोहल्ला में रहने वाले इंतजार के बेटे राशिद (13) के साथ तीन और बच्चे नदी में नहाने गए थे। इदुईयागंज घाट के पास बने ओवर ब्रिज के ऊपर से चारों बच्चों ने नदी में छलांग लगाई। तीन बच्चे किनारे रह गए जबकि राशिद भंवर में फंस गया। शोर सुनकर आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने तीन बच्चों को सकुशल निकाल लिया। 


राशिद को थोड़ी देर बाद निकाल पाए।उसे लेकर परिजन अस्पताल जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस साथ गए अन्य बच्चों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। वह सभी बचने के बाद अपने घरों को भाग गए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad