लोकपति सिंह जिला संवाददाता
दिनांक 31.05.2021 को थाना बलुआ क्षेत्र के ग्राम रईया निवासी होमियोपैथ चिकित्सक डा0 अमरेश्वर दास मौर्या पुत्र घनश्याम दास का कार सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लेने व फिरौती हेतु सत्तर लाख रूपये की मांग किये जाने की घटना घटित होने पर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना बलुआ पर मु0अ0सं0- 117/21 धारा 364 भादवि पंजीकृत किया गया। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तगण की गिरफ्तारी, अपहृत की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन करते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। अपहृत की बरामदगी हेतु सतत इलेक्ट्रानिक व धरातलीय साक्ष्य संकलन के साथ साथ सुरागरसी पतारसी की जा रही थी जिसके क्रम में अपहरणकर्ताओ द्वारा अपह्रत डाक्टर के मोबाईल से ही उनके पिताजी को लगातार 70 लाख रु0 फिरौती के रकम की मांग अलग-अलग स्थानों से की जा रही थी और पैसों की व्यवस्था हो जाने पर पैसा देने का स्थान बताने की बात की जा रही थी। जिसपर पुलिस टीम लगातार सतर्क दृष्टी रखते हुये समस्त जानकारीयों को संकलित कर उनके पिछे लगी रही कि दिनांक 02.06.2021 की रात्रि को डाक्टर के पिताजी ने 40 लाख 50 हजार रूपये एकत्रित होने की बात अपहरणकर्ताओं को बताई, जिसपर अपहरणकर्ताओं द्वारा उन्हें रामनगर के पास पैसा लेकर आने की बात कही गयी। क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम भी लगातार उनकी गाड़ी का पीछा करती रही तथा अन्य गठित पुलिस टीमों को समय से सारी सूचनायें एवं स्थितियों के बारे में बताती रही। अपहरकर्ताओं द्वारा पुनः फोन कर परिजनों को कटरिया अंडर वाईपास के आगे रूकने के लिए कहा गया। वहां पर कुछ ही समय बाद कार से पहुंचे अपहरणकर्ताओं द्वारा पैसे का बैग उनसे ले लिया गया जब उनके द्वारा अपने बेटे के बारे में पुछा गया तो वो सब बताये कि तुम्हारा भाग्य अच्छा है कि तुम्हारा बेटा जिन्दा है अभी वो नहीं मिलेगा यह कहकर पैसे का बैग लेकर चल दिये। पिछा कर रही पुलिस टीम द्वारा अन्य टीमों सहित डीसीआर को अपहरणकर्ताओं के चन्दौली की तरफ जाने की सूचना देते हुये उनका पीछा करने लगी बिलारीडीह अंडर क्रास करते समय पुलिस टीम द्वारा घेर लिया गया अपने आप को घिरा देखकर टाटा जेस्ट कार में सवार दो अपहरणकर्ता हाईवे के सर्विस लेन पर गाड़ी खड़ी करके भागने का प्रयास किये उसी दौरान उनके द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने के उद्देश्य से लक्ष्य कर फायरिंग कर दिया गया, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में भाग रहे एक अपहरणकर्ता को पैर में गोली लग गयी जिससे वह वहीं पर गिर गया जबकि भाग रहे दूसरे अपहरणकर्ता को दौड़ाकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम राजीव सिंह व दूसरे ने अपना नाम सुरेश यादव बताया , टाटा जेस्ट कार की पिछली सीट पर झोले में रखी फिरौती की रकम चालीस लाख पचास हजार रूपये बरामद हुए। पूछताछ के दौरान पकड़े गये अपहरणकर्ता सुरेश यादव की निशानदेही पर टेंगरा मोड़ स्थित विनोद कुमार के मकान से अपहृत चिकित्सक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त कराते हुए बरामदगी स्थल से घटना में शामिल दो अन्य अपहरणकर्ता क्रमशः अभिषेक उर्फ सत्यम पटेल व प्रतीक त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अपहरण की इस घटना का मास्टरमाईन्ड आकाश सिंह पुत्र रामविलास सिंह निवासी ग्राम हुदहुदीपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली है जिसके द्वारा अपने गिरोह के सदस्य राजीव सिंह को यह बताया गया था कि मेरे गांव के पास का एक डाक्टर है जिसके पास बहुत पैसे, कई मकान, क्लिनिक व अच्छी-अच्छी गाड़ियां हैं जिसको उठाने पर काफी पैसा मिल सकता है । इसी बात पर ये सभी मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण की इस घटना को अंजाम दिये। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रहीं और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना अलीनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तारी का स्थान समय व दिनांक –*
स्थान- बिलारीडीह अण्डर पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
दिनांक व समय – 02.06.2021 समय 04.30 बजे भोर में
*विवरण बरामदगी -* गिरफ्तार शातिर अभियुक्तगण के पास से फिरौती में वसूला गया कुल चालीस लाख पचास हजार रूपये नगद, टाटा जेस्ट कार व अवैध शस्त्र कारतूस बरामद हुए हैं ।
*गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –*
1- प्र.नि. बलुआ उदय प्रताप सिंह
2- प्र.नि. मुगलसराय एन.एन.सिंह
3- प्र.नि. अलीनगर संतोष कुमार सिंह
4- निरीक्षक अतुल नारायण सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम
5- निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम
6- थानाध्यक्ष बबुरी सत्येन्द्र विक्रम सिंह
7- उ.नि. विपिन सिंह चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय चन्दौली
8- उ.नि. दीनदयाल पाण्डेय चौकी प्रभारी औ.नगर थाना मुगलसराय चन्दौली
9- उ.नि. अजीत सिंह सर्विलांस टीम चन्दौली
10- उ.नि. अमित कुमार स्वाट टीम चन्दौली एवं हे.का. अमित यादव , हे.का. अरविन्द भारद्वाज , हे.का. आनन्द सिंह , हे.का. राकेश यादव, हे.का. भुल्लन यादव , का. अमित सिंह , का. देवेन्द्र सरोज , का. नीरज मिश्रा , का. प्रेमप्रकाश , का. अजीत सिंह व हमराह पुलिस टीम
No comments:
Post a Comment