गाजीपुर. अंधऊ में स्थित 132 के0 वी0 विद्युत उपकेंद्र पर बस बार मेंटेनेंस का कार्य होगा। इसके कारण 13 जून को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक यहाँ से निकलने वाले सभी फीडरों की आपूर्ति बाधित रहेगी
ट्रांसमिशन के उपखण्ड अधिकारी प्रशान्त सोनी ने बताया कि मेंटेनेन्स कार्य की वजह से प्रकाशनगर, रौज़ा, बिरनो, हंसराजपुर, महराजगंज, लोटन इमली, कोर्ट, अंधऊ, पारा, जंगीपुर इत्यादि के साथ साथ मरदह पंप कैनाल की आपूर्ति भी ठप रहेगी। इमरजेंसी आदेश आने पर कार्य को स्थगित भी किया जा सकता है एवं समय से कार्य पूरा न होने पर कटौती का समय बढ़ भी सकता है।
No comments:
Post a Comment