यूपी के गोंडा में एक दो मंजिला मकान में अचानक धमका होने से बड़ा हादसा हो गया. धमाके के बाद मकान भरभराकर गिर गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई वहीं 7 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से यह हादसा हुआ है.मकान गिरने की वजह से 14 लोग मलबे में दब गए थे.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद पुलिस राहत और बचाव की टीम के साथ वह तुरंत मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से 14 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 7 लोगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया वहीं 7 लोग पूरी तरह से ठीक हैं,
सिलेंडर ब्लास्ट से गिरी मकान की छत
पुलिस प्रशासन की टीम अब भी मौके पर मौजूद है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. मनमाले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस के मुताबिक डायल 112 पर सिलेंडर ब्लास्ट की खबर मिली थी. जिसकी वजह से मकान की छत गिर गई और ये भीषण हादसा हो गया।
No comments:
Post a Comment