चकिया तहसील के विकासखंड शाहबगंज के ग्राम सभा बेन के ग्राम वासियों की शिकायत पर कोटेदार की जांच कराई गई जांच में विक्रेता द्वारा मिलावटी चावल का वितरण किया जा रहा था तथा स्टॉक का सत्यापन करने पर स्टॉक निर्धारित मात्रा से59 क्विंटल कम पाया गया जिस के क्रम में ग्राम सभा बेन के कोटेदार श्री अरुण कुमार के विरुद्ध ईलिया थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया गया है।
ग्राम सभा बेन तियरी के ग्रामीणों द्वारा लगातार ही विक्रेता के मिलावटी राशन वितरण की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसपर कोटेदार के राशन की जाँच कराने पर मिलावट की बात सत्य साबित हुई जिसपर कार्यवाही करते हुए कोटेदार अरुण कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसका कोटा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment