काम को लेकर आए दिन ग्राहकों से हो रही कहा सुनी
11 जुलाई को हुआ था शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण
चकिया/चन्दौली। स्थानीय नगर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा में बीते 11 जुलाई से शाखा प्रबंधक की कुर्सी खाली चल रही है। निर्वतमान शाखा प्रबंधक शिव शंकर यादव का स्थानांतरण होने पर वे कोलकाता चले गए। जिसके बाद से कोई भी नया शाखा प्रबंधक अभी तक ज्वाइन नहीं किए। साथ ही एकाउंडटेंट जफर का भी स्थानांतरण वाराणसी हो गया। शाखा प्रबंधक व एकाउंटेंट के न रहने से ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक ही काम से बार-बार आने वाले ग्राहक अन्य बैंक कर्मियों पर विफर जा रहे हैं। काफी समझाने बुझाने के बाद वे मान रहे हैं।
शाखा में ग्राहकों की काफी भीड़ रहती है। जिसके बाद से लगातार 17 दिन से शाखा व ग्राहक नये प्रबंधक की बाट जोह रहा है। वहीं कुछ दिन पूर्व नये एकाउंटेंट ने ज्वाइन किए। ज्वाइन करने के बाद से वह भी छुट्टी पर चले गए। खरौझा गांव की ग्राहक सोनिया सिंह बैंक लाकर में नाम संसोधन कराने के लिए तीन-चार बार बैंक का चक्कर लगा चुकी है। मंगलवार को भी वे बैंक जब पहुंची तो पता चला की शाखा प्रबंधक ज्वाइन नहीं किए है। साथ ही एकाउंटेंट भी ज्वाइन करने के बाद से छुट्टी पर है। वे गुस्से वे विखते हुए कहा कि बार-बार बैंक का एक ही काम का चक्कर लगा रही हूं। जिस पर बैंक के फिल्ड आफिसर चंद्रभान ने समझाते हुए कहा कि बैंक में कर्मचारी कम है और मैनेजर एकाउंटेंट भी नहीं है।
जिसके वजह से दिक्कते आ रही है। बतादें कि फसल का सीजन चल रहा है। जिससे किसानों को किसान क्रेडिक कार्ड के लिए काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है। लेनदेन करने में परेशानी उठानी पड़ रही है।
अन्य ग्राहक अवध बिहारी मिश्रा, प्रशांत कुमार, विनोद कुमार केशरी, रवि कुमार जायसवाल, राधेश्याम सिंह, शिव शंकर भी काम को लेकर चक्कर लगा रहे है। जल्द से जल्द उच्चधिकारियों से मैनेजर के पोस्टिंग का मांग कर रहे हैं।
क्रेडिट-पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़
No comments:
Post a Comment