एक ही थाने के 2 दरोगा और 1 इंस्पेक्टर निलंबित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 28, 2021

एक ही थाने के 2 दरोगा और 1 इंस्पेक्टर निलंबित

 


जमीन कब्जा कराने में नपी चेतगंज की थानेदार:



वाराणसी कमिश्नरेट की एकमात्र महिला थाना प्रभारी भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित, चौकी इंचार्ज भी सस्पेंड; एसएसआई लाइन हाजिर

वाराणसी11 घंटे में



वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की एकमात्र महिला थाना प्रभारी को हिस्ट्रीशीटर के पक्ष में भ्रष्टाचार में संलिप्त होना महंगा पड़ गया। यही नहीं चेतगंज थाना प्रभारी की करतूत की कीमत उनके थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को भी चुकानी पड़ी। बुधवार को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश द्वारा की गई इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


एक ही थाने के 2 दरोगा और 1 इंस्पेक्टर निलंबित


पिशाचमोचन निवासी मुकेश साहू उर्फ बल्लू ने 112 नंबर पर शिकायत की थी। मुकेश के अनुसार, पिशाचमोचन स्थित उनके द्वारा 70 लाख रुपये में सट्टा कराई गई जमीन पर उनके विरोधी पक्ष के हिस्ट्रीशीटर से पैसा लेकर इंस्पेक्टर चेतगंज संध्या सिंह कब्जा करा रही थी। मौके पर यूपी 112 की पुलिस गई तो उन्हें इंस्पेक्टर संध्या सिंह ने डांट कर भगा दिया। इस काम में लहुराबीर चौकी इंचार्ज अमित सिंह भी उनका सहयोग कर रहे थे। इसके साथ ही चेतगंज थाने के एसएसआई ओम प्रकाश सिंह ने भी इस मामले में मुकेश का कोई सहयोग नहीं किया।


उल्टे मुकेश को ही चेतगंज थाने पर घंटों बैठाया गया और उन्हीं का गेट भी उठा कर जबरन कब्जा कराई गई जमीन में लगा दिया गया। मुकेश द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने एसीपी चेतगंज से जांच कराई तो पुलिसकर्मियों का दोष उजागर हुआ और उन पर कार्रवाई की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad