ब्लाक प्रमुख का चुनाव नजदीक इस दिन होगा मतगणना - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, July 5, 2021

ब्लाक प्रमुख का चुनाव नजदीक इस दिन होगा मतगणना

 



यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद ब्लाक प्रमुख के चुनाव की तैयारी हो गई है। सोमवार को निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। अगले एक हफ्ते में पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। आठ जुलाई को नामांकन और दस जुलाई को मतदान के साथ ही मतगणना भी पूरी हो जाएगी।


निर्वाचन आयोग के अनुसार आठ जुलाई को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा। उसी दिन तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। अगले दिन 9 जुलाई शाम तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा। अगले ही दिन 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक वोटिंग होगी। तीन बजे के बाद मतों की गणना शुरू कराई जाएगी और परिणाम घोषित होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad