धानापुर/चन्दौली। कस्बा स्थित धानापुर हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर सफल संचालन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आर0पी0 कुशवाहा ने केक काटकर वर्षगांठ मनाया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धानापुर हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में गरीबों मजदूरों शोषित वंचित का इलाज बीएचयू के चिकित्सक की टीम के द्वारा सस्ते और अच्छे तरीके से कर रहा है जिसकी मैं सराहना करता हूं इस मौके पर बीएचयू के चिकित्सक डॉ रवि शंकर मौर्या ने कहा कि इस हॉस्पिटल के माध्यम से गरीब तबके के लोगों को हमारी टीम निशुल्क इलाज करने को बाध्य है श्री मौर्या ने कहा कि क्षेत्र के गंभीर व जटिल मरीजों को बनारस जैसे महानगरों में जाने की आवश्यकता अब नहीं है धानापुर हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर क्षेत्र के गरीबों का बीएचयू के चिकित्सकों के द्वारा बहुत कम पैसे में किया जा रहा है इस मौके पर राजेश यादव जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह जिला पंचायत सदस्य मुख्यमंत्री और राज्यपाल द्वारा सम्मानित राकेश यादव रोशन संतोष मौर्य अनिल यादव कृष्णा अखिलेश कुमार डब्बल खान राजू यादव सिराजुद्दीन भुट्टो, डॉ0 दिनेश ,रविजीत कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन हॉस्पिटल के डायरेक्टर मुकेश मौर्या ने किया ।
Monday, July 5, 2021
केक काटकर मनाया गया प्रथम वर्षगांठ
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment