सरेआम गोली मारकर युवक की हत्या, एक घायल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, July 13, 2021

सरेआम गोली मारकर युवक की हत्या, एक घायल

 





वाराणसी। लोहता के केराकतपुर गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने प्लंबर कन्हैया प्रजापति (33) की गोली मारकर हत्या कर दी और असलहा लहराते भाग निकले। घटना में कन्हैया के साथ पीछे बैठे बड़ौरा निवासी कारीगर इलियास को भी कमर के पास छर्रे लगे हैं। कन्हैया के भाई दिलीप की तहरीर पर लोहता पुलिस ने गांव के हिस्ट्रीशीटर अखिलेश सिंह, शुभम सिंह, प्रमोद सिंह, कमलेश सिंह, मुकेश सिंह और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। कन्हैया सुबह बाइक पर दो और कारीगरों को बैठाकर सिगरा के लिए निकला था। घर से कुछ दूरी पर प्राथमिक विद्यालय के पास पहले से सुनसान सड़क पर खड़े तीन बदमाशों ने पहले कन्हैया को रोका। एक बदमाश पिस्टल से कन्हैया की बाइक पर बैठे जंसा के बड़ौरा इलियास निवासी पर पिस्टल से गोली चलाई। संयोग से छर्रा उसकी कमर में लगा। कन्हैया कुछ समझ पाता, तब तक बदमाश ने कन्हैया के माथे पर एक गोली मारी, दो गोली सीने में उतार दी। इसके बाद एक ही बाइक से तीनों बदमाश गांव की गलियों से होते हुए भाग गये। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल कन्हैया को लेकर घर के लोग पास के अस्पताल में ले गये। अस्पताल में भर्ती करने से इनकार करने पर पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तहरीर में भाई दिलीप ने बताया कि शुभम के ललकारने पर अखिलेश ने गोली मारी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad