हसनपुर/मुरादाबाद। अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर निवासी कक्षा सात का छात्र गंगा में डूब कर लापता हो गया था। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण गोताखोरों ने छात्र का शव गंगा से बरामद कर लिया है। घटना के बाद से परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव निवासी धर्मवीर सिंह का 12 वर्षीय पुत्र जितेंद्र नजदीक के गांव के पिपलौती कला के विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ता था। रविवार को दोपहर करीब 12 बजे वह पशु चराने के लिए गंगा किनारे गया था। गर्मी में पानी पीते समय उसकी गाय दलदल में फंस गई। गाय को निकालने के फेर में छात्र गंगा में घुसकर गाय को दलदल से बाहर निकालने का प्रयास करने लगा।इसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर वह खुद गहरे पानी में पहुंचकर लापता हो गया। छात्र के गंगा में डूबने की सूचना मिलने पर ग्रामीण गोताखोर एकत्र होकर गंगा पर पहुंचे और छात्र की तलाश शुरू की। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद घटनास्थल से 50 मीटर दूर छात्र का शव बरामद हो गया है। शव मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। घटना से पूरे गांव के लोग गमगीन दिखाई दिए। मृतक अपने चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि गंगा में डूबे छात्र का शव बरामद हो गया है।
No comments:
Post a Comment