मलोखर का लाल बना एमएमए जौहर एशोसिएशन का चन्दौली जिलाध्यक्ष
चन्दौली। एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफ़र हासमी के निर्देश पर प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान व प्रदेश अध्यक्ष मोईनुद्दीन खान एडवोकेट ने सामाजिक कार्यकर्ता व गरीबो कमजोरो पिछड़ो दलितों अल्पसंख्यको की आवाज़ उठाने वाले संस्था के कैश सिद्दीकी उर्फ़ राही मस्तान को एमएमए जौहर एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया इनकी नियुक्ति पर प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान ने कहा की राही मस्तान एक अच्छे व चर्चित सामाजिक व्यक्ति है और संगठन के प्रति रुचि रखते हैं, इनको जिम्मेदारी मिलने से चंदौली जिले के गरीबो मजलूमो की आवाज़ व उनकी हर संभव मदद के लिए जौहर एसोसिएशन हर समय जिम्मेदारी के साथ लोगो की मदद करती रहेगी
No comments:
Post a Comment