चन्दौली जिले के चकिया क्षेत्र के पर्यटक स्थलों लतीफशाह राजदारी देवदारी कोइलारवा हनुमान मुसाखाड बांध चंद्रप्रभा बांध आदि पर्यटक स्थलों पर वीकेंड में पर्यटकों की भारी भीड़ जमा हो रही है। पर्यटक स्थलों पर सुविधाओं की भारी कमी है। सैलानियों की सुरक्षा का भारी अभाव है । प्रशासन और वन विभाग द्वारा सैलानियों की सुरक्षा का उचित व्यवस्था नहीं होने से आए दिन सैलानियों की पानी में डूबने से मौत हो रही है। सैलानियों द्वारा भी घोर लापरवाही बरती जा रही है । बाइक तथा फोर व्हीलर सैलानियों द्वारा बहुत ही ज्यादा स्पीड में चलाने से हमेशा सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
Sunday, August 1, 2021
वीकेंड में पर्वतीय क्षेत्रों में सैलानियों का जमावड़ा
Tags
# Chandauli
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
Chandauli
Aria
Chandauli
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment