शहाबगंज/चंदौली। लोक मीडिया दैनिक ।जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय कस्बा स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर जाति जनगणना संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में प्रधान बदरूद्वजा अंसारी की अध्यक्षता में बैठक की गई।
जिसमें क्षेत्र के बुद्धिजीवी,जागरूक लोग उपस्थिति हुए।बैठक में बोलते हुए जाति जनगणना संयुक मोर्चा के नेता मनीष शर्मा ने कहा कि जाति की जनगणना बहुत बड़ा सवाल है।आजादी के बाद तमाम विचार धारा की सरकार आयी लेकिन किसी ने इस पर गम्भीरता से नहीं सोचा।पूर्वांचल बहुजन मोर्चा के संयोजक अनूप श्रमिक ने कहा कि जब जनगणना होगा तभी ओबीसी में मौजूद लोगों के वजूद का पता चलेगा।बैठक में वाराणसी में पूर्वांचल स्तरीय सम्मेलन कराए जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सरताज अहमद,असलम अंसारी,अरविंद यादव,महमूद आलम,विनोद सिंह, देवेंद्र नारायण, मिथिलेश,वीरुद्दीन,प्रदीप यादव,मिठाई राम,यदुनाथ प्रधान,सुनील चौहान आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन रतीश कुमार ने किया।
No comments:
Post a Comment