वाराणसी। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बीते 10 वर्षों में हत्या की वारदातों में शामिल रहे 215 शूटरों को चिह्नित कर उनकी सूची बनवाई है। यह सूची शूटरों के निवास स्थान के आधार पर तैयार की गई है। उन्होंने कमिश्नरेट के 16 थानेदारों को शूटरों की गतिविधियों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है। चिह्नित शूटरों में सर्वाधिक 45 कैंट थाना क्षेत्र के निवासी हैं।कैंट 45,कोतवाली 22,चौक 22,सारनाथ 17,लंका 14,सिगरा 14,भेलूपुर 14,शिवपुर 13,जैतपुरा 12,चेतगंज 09,लालपुर 08,मंडुआडीह 07,दशाश्वमेध 06,आदमपुर 04,रामनगर 04,लक्सा 04,कुल 215 है। साथ ही चेतावनी दी है कि जो थानेदार टास्क को पूरा करने में असफल रहेंगे वह विभागीय कार्रवाई की जद में आएंगे। इस कार्य से महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि चिह्नित शूटरों की वर्तमान गतिविधियों के बारे में पता लगाएं। एक-एक शूटर की निगरानी की जिम्मेदारी बीट के सिपाही व हल्के के दारोगा को दी जाए। फिर थाना प्रभारी उनका सत्यापन करें। उनके आर्थिक स्रोतों, करीबियों, जमानतदारों व शरणदाताओं के बारे में जानकारी जुटाएं। उनकी गतिविधियां गलत प्रतीत होती हैं तो निरोधात्मक कार्रवाई में देरी न करें। गतिविधियों की निगरानी में किसी भी स्तर पर चूक न होने पाए। इस संबंध में थाना प्रभारियों को आगाह भी किया गया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी न होने पर वह जमानत पर छूट कर फिर आपराधिक वारदातों में लिप्त हो जाते हैं।
No comments:
Post a Comment