ओम सेवा समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों का किया चयन
चकिया/चन्दौली। ओम सेवा समिति के तत्वधान में दिवाली के 10 दिनों के बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली महोत्सव का आयोजन चकिया मां काली जी के परिसर में आयोजित किया जाता है यहां मुख्य मुख्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, आतिशबाजी, पोखरे तथा मां काली की आरती घाटों पर दीपों का प्रज्वलन, तथा अन्य कार्यक्रम भी किया जाता है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ओम सेवा समिति के समस्त सदस्यो ने समिति में पदाधिकारियों का चयन कर लिया है जिसमें अध्यक्ष आशीष जायसवाल, उपाध्यक्ष राहुल विश्वकर्मा, लोकनाथ सिंह निक्की, विनोद केसरी ,आसिफ नवाज, महामंत्री मुरली श्याम, मंत्री आर्यन त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष पंकज गौड, उपकोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता, प्रबंधक सुजीत जायसवाल, व्यवस्थापक प्रीतम जयसवाल, संरक्षक आलोक जायसवाल, प्रदीप गुप्ता ,अजय कुमार गुप्त, अंकित गुप्ता, सदस्य बाबूलाल वर्मा, नरेंद्र कुमार, विक्की गौड़, सत्यम पटवा, थालिद कमर, आनंद कुमार, इत्यादि पदाधिकारियों का समस्त सदस्यों की सर्वसम्मति से चयन किया गया है इस दौरान महामंत्री मुरली श्याम ने बताया कि 5100 दीपो से मां काली जी का पोखरा परिसर जगमग होगा बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को मार्क्स का वितरण किया जाएगा सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी वही किसी भी प्रकार का कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए समिति के सारे पदाधिकारियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है बैठने के लिए समुचित व्यवस्था तथा पेयजल, मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था आदर्श नगर पंचायत द्वारा इस बार किया जाएगा
No comments:
Post a Comment