कन्नौज के पुर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव आज अपनी साइकिल जनसम्पर्क यात्रा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ मजदूरों और ग्रामीणों की भीड़ भी नजर आ रही थी। साइकिल पर लकड़ी, मोमबत्ती और लालटेन लेकर जनसम्पर्क यात्रा निकाल रहे सपा नेता ने कई गांवों में घर घर जाकर ग्रामीणों से महंगाई पर चर्चा भी की।
वीओ - कन्नौज के सपा नेता नवाब सिंह यादव अपने अनोखे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के लिये हमेशा चर्चा में रहते है। मंगलवार जैसे ही कन्नौज में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंची वह जनसम्पर्क यात्रा लेकर अकेले ही निकल पड़े। साइकिल जनसम्पर्क यात्रा के समापन पर वह कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनकी साइकिल पर लकड़ी मोमबत्ती और लालटेन भी थी। साथ में ग्रामीणों की भीड़ भी उनके पीछे चल रही थी। साइकिल, लकड़ी और मोमबत्ती को महंगाई के इस दौर की जरूरत बताते हुये सपा नेता ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
बाइट - नवाब सिंह यादव (सपा नेता कन्नौज)
No comments:
Post a Comment