चकिया / चन्दौली। चकिया नगर स्थित एक लान में चकिया विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक बैठक किया और बैठक में 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया इस दौरान वहां पर उपस्थित पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट का ब्राह्मण समाज के लोगों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस दौरान पूर्व विधायक जीतेंद्र कुमार एडवोकेट ने ब्राह्मण समाज को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज का पूरा सम्मान किया जाएगा और उनको राजनैतिक सामाजिक भागीदारी भी दी जाएगी और उपस्थित लोगों से अपने-अपने बूथों पर वोट बढ़ाने का आह्वान किया इस दौरान प्रमुख रूप से चकिया नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रवि प्रकाश चौबे,सी.पी.उपाध्याय, उपेन्द्र पांडेय,पंकज दूबे,राम प्यारे शुक्ला,रामानन्द पांडेय, गुड्डू मिश्रा,ओम प्रकाश पाण्डेय,पप्पु पांडेय सहित ब्राम्हण समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment