हमीरपुर- पूर्व सांसद/विधायक राजनारायण बुधौलिया(रज्जू महाराज) का देर रात हुआ निधन !
ह्र्दयगति रुकने के कारण हुआ निधन!
सपा से सांसद और बीएसपी से विधायक रह चुके है बुधौलिया !
मौजूदा में बीजेपी की राजनीति में थे सक्रिय !
बुंदेलखंड में सभी जिलों में अपनी धाक और ब्राह्मण वोटो में खासी पकड़ रखते थे बुधौलिया !
पूर्व सांसद की मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर !
पूर्व सांसद के घर अंतिम दर्शन के लिए लोगो की जमा हुई भीड़ !
राठ कोतवाली कस्बे का मामला !
No comments:
Post a Comment