लोक मीडिया दैनिक/ वाराणसी
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना माहारानी लक्ष्मीबाई का 186वां जन्मोत्सव अस्सी स्थित श्री गोयनका संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित किया गया।महारानी लक्ष्मीबाई सेवा न्यास के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में माहारानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। पाणीनी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मंगला चरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का नेतृत्व महारानी लक्ष्मीबाई के रूप में संत अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा आस्था राय ने किया।राष्ट्र सेविका समिति के साथ विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।आदर्श शिक्षा मंदिर द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम में परिणी कन्या महा विद्यालय की छात्राओं ने नियुद्ध व भाला का प्रदर्शन,राष्ट्र सेविका समिति द्वारा योग ,अतुलानंद कान्वेंट स्कूल द्वारा अमृत महोत्सव पर नाटक,हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज द्वारा कराटे,व कन्या कुमारी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति की क्षेत्र प्रचारिका पूर्वी उत्तर प्रदेश सुश्री शशि बघेल जी रही उन्होंने कहा कि भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं।
स्वाधीनता से स्वतंत्रता का कालखंड बहुत बड़ा है जहाँ भारतीय समाज में नारियों ने निरंतर देश रक्षा के लिए संघर्ष किया है।आज हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं उसके पीछे करोङो देशभक्तों का बलिदान है जिसे हमें कभी नही भूलना चाहिए।भारतीय समाज आत्म गौरव और इतिहास का साक्षी है।विशिष्ट अतिथि डॉ. नम्रता मिश्र ने कहा कि इतने गद्दारों के बावजूद भी हमारे देश मे शौर्य की कमी नही है,नारी शक्ति के बिना कोई कार्य पूरा नही हुआ है। कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान से नौ नारी शक्तियों को सम्मानित किया गया जिनमें सीए जमुना शुक्ला,चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर निरुपमा सिंह,चाइल्ड वेलफेयर कमीटी की चैयर परसन स्नेहा उपाध्याय, आरजे तृषा, नारायणपुर की मेडिकल ऑफिसर डॉ. शिल्पा शाह, भारती मिश्रा,आइडियल वीमेन में कार्यकारिणी बीना सिंह,आदर्श शिक्षा मंदिर की प्रियंका गुप्ता व भारतीय महिला शिक्षण संस्थान की उर्मिला मिश्रा को दिया गया।
निबंध प्रतियोगिता में सरस्वती इंटर कॉलेज की प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता क्रमशः रोहिणी दुबे,राजनंदिनी व जान्हवी शुक्ला, कन्याकुमारी विद्या मंदिर की प्रथम द्वितीय व तृतीय छात्रा क्रमशः गुंजा प्रजापति,निशा पांडेय, व भूमि शर्मा,संत अतुलानंद स्कूल की छात्राओं ने प्रथम,द्वितीय तृतीय व चतुर्थ क्रमशः सृस्टि,प्रत्यक्षा पांडेय,नित्या विनय,व शिवांगी ने प्राप्त किया,वही वल्लभ विद्यापीठ से प्रथम,द्वितीय तृतीय क्रमशः शाम्भवी टंडन,गौरी प्रजापति व तम्मना यादव,परिणी कन्या विद्यालय से प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः क्षमा आर्या,श्रद्धा आर्या, सुमेधा आर्या, व दिव्य श्री।आदर्श शिक्षा मंदिर की क्रमशः राधिका साहनी,पुष्पांजलि त्रिपाठी,शिवानी शुक्ला।दुर्गा बालिका व कृष्ण मोहिनि विद्यालय से क्रमशः मुस्कान चौबे,श्रद्धा गुप्ता,सोनी राजभर,खुशी जायसवाल,अभिलाषा सरोज,विभा कुमारी, वैभवी गुप्ता,नैंसी गुप्ता,स्वतंत्त्र कुमार,दीपाली तिवारी,अमित यादव आँचल उपाध्यक्ष, ज्योति कुमार,व सुधांशु श्रीवास्तव को वितरित किया गया।
आयोजन में लक्ष्मीबाई न्यास के संस्थापक मंत्री एडवोकेट राजेन्द्र प्रताप पांडेय,लक्ष्मी बाई न्यास की न्यासी श्रीमती मीना चौबे,डॉ. पद्मजा मेहता,डॉ. कल्पना,वैदेही सिंह,पायल लक्ष्मी सोनी,कविता मालवीय,मंजू निगम,अनुप्रिया अग्रहरि, दीक्षा केसरी,मालती मनी,रीता जायसवाल,डॉ.मंजू द्विवेदी,अनु पटेल,बबिता कुशवाहा,व अन्य सैकड़ों की संख्या के सेविकाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का एकल गीत कु.अंशिका, स्वागत भाषण डॉ. कल्पना ,वंदे मातरम कु.जहान्वी ने व धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त बौद्धिक प्रमुख डॉ. रंजना श्रीवास्तव ने किया,संचालन ममता बरनवाल ने किया।कार्यक्रम का संयोजन अंजू सिंह व नेहा दूबे ने किया।
No comments:
Post a Comment