सैदूपुर/चन्दौली । चकिया तहसील के अंतर्गत उसरी गांव में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में लोग तथा गांव सहित क्षेत्र के आसपास गांव की महिलाएं एवं युवतियां सिर पर कलश लेकर चल रही थीं।
बता दें कि कलश यात्रा गांव के मां काली मंदिर परिसर से होकर पंडित बच्चन जी महाविद्यालय के पास स्थित शंकर जी मंदिर के पोखरे पर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश भरा गया। जहां से कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए वापस मां काली मंदिर पोखरे पर यज्ञ स्थल पर पहुंची। इसी के साथ ही 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य रुप से कथा वक्ता के रूप में 1008 छबीले दास जी महाराज पहुंचकर लोगों को कथा का रसपान कराएंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर अभिषेक पांडेय, विकास पांडेय एडवोकेट,अशोक पांडेय, उपेंद्र पांडेय,विद्याधर पांडेय, विनीत पांडेय, दीप चंद्र पांडेय, विपिन खरवार, अजय पांडेय, संतोष पांडेय, सहित कलश यात्रा में शामिल रितु पांडेय, नीलम पांडेय, गीता पांडेय, दीप्ति पांडेय, प्रज्ञा पांडेय इत्यादि महिलाएं शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment