चकिया/चन्दौली। वनदेवी महावीर सेवा समिति द्वारा हो रहे भागवत कथा में अंतिम दिवस लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई पूरा पंडाल खचाखच भरा था और क्षेत्रीय लोगों ने भागवत कथा का खूब रसपान किया वनदेवी मंदिर मंदिर के बगल में बने यज्ञशाला का स्थानीय लोगों ने व भक्त जनों ने सैकड़ों बार फेरी लगाई और क्षेत्र के सुख शांति और समृद्धि के लिए कामना की गई आयोजित नव दिवसीय भागवत कथा में लोगों ने भक्ति भाव का अनुभव किया और बदलाव के संकेत दिए की आहार और विचार बदलेंगे लोगों ने भक्ति संगीत का आनंद भी लिया
इस मौके पर सत्य प्रकाश गुप्ता ग्राम प्रतिनिधि सिकंदरपुर श्याम जी रस्तोगी डॉ गीता जी शुक्ला अरविंद गुप्ता प्रधान भीखमपुर शीतला प्रसाद केसरी सिकंदरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद चौबे पुजारी ओम प्रकाश पांडे ब्यास आयोजक सूर्य मणि त्रिपाठी के प्रतिनिधि रविशंकर त्रिपाठी संतोष कुमार मौर्य विद्याधर शर्मा आदित्य गुप्ता राजू गुप्ता ज्ञानचंद केसरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राजेश विश्वकर्मा ने किया
No comments:
Post a Comment