संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास द्वारा वनवासी समुदाय में संविधान पर किया गया चर्चा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, November 26, 2021

संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास द्वारा वनवासी समुदाय में संविधान पर किया गया चर्चा


     आज दिनांक 26 नवंबर 2021 को संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान लहरतारा वाराणसी के तत्वाधान में अनौपचारिक शिक्षा केंद्र (ट्यूशन केंद्र) पर आज संविधान दिवस के अवसर पर बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के द्वारा निर्मित भारत के संविधान पर चर्चा किया गया और संविधान के रचयिता को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलकर प्रत्येक दलित समुदाय का हितैषी बनकर काम करने की जरूरत महसूस किया गया और समुदाय के CVC लीडर घूरे वनबासी ने कहा कि बाबा साहब आज भी हम लोगों के दिल में भगवान के रूप में रहते हैं। जिनके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार की सुरक्षा एवं न्याय पाने के रास्ता प्रमाणित करता है कि हम सभी समान रूप से अपना जीवन यापन कर सकते हैं संविधान दिवस के उपलक्ष में बाल पंचायत के बच्चों के द्वारा अपने मौलिक अधिकार के बारे में बारे में चर्चा किया गया और चित्रकला प्रतियोगिता की गई जिसमें संविधान की पुस्तक और बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का चित्र बनाया गया। 



चकिया क्षेत्र के ग्राम कटरिया, करवदिया, धनरिया, पीतपुर, बहोरिकपुर इत्यादि 15 गावों के वनबासी समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाये। जिसमें संस्था के कार्यकर्ता शिवम जी, अरविंद जी, शाक्या चन्द्र गौतम, सुनील पाल जी, देवेंद्र कुमार, गुलाब जी, रीता जी, अशोक जी, जितेंद्र जी, के अलावा गणेश प्रसाद विश्वकर्मा मुकेश कुमार के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad