रिपोर्ट- शकील शाह
चकिया/चन्दौली। सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर सिकंदरपुर में उत्सव का माहौल था चारों तरफ ढोल नगाड़े डीजे की धुन पर लोग नाच रहे थे पूरा गांव और सिद्धेश्वर महाराज का पोखरा लता झालर से सुसज्जित था पूरा सरोवर झिलमिल सितारों से चमक रहा था और आसपास सिकंदरपुर के लोग सैकड़ों की संख्या में अस्त और उदय होते सूर्य को अर्ध्य देकर सुख और समृद्धि की कामना की गई और गांव के विकास की अभिलाषा की गई
सिकंदरपुर सरोवर पर छठ पूजा के अवसर पर साफ सफाई व अन्य व्यवस्था मैं ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता द्वारा किया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता के द्वारा लोगों की सेवा के लिए कैंप लगाया गया था जिसमें चाय वितरण मिष्ठान वितरण किया गया युवा सेवा शक्ति समिति द्वारा लोगों के सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया इस मौके पर पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा
छठ पूजा महोत्सव में पूर्व ग्राम प्रधान हीरा लाल यादव भूतपूर्व ग्राम प्रधान राजीव पाठक आदित्य गुप्ता प्रिया गुप्ता पंकज मोदनवाल डॉ आर बी पाल शीतला प्रसाद केसरी अध्यक्ष सिकंदर उद्योग व्यापार मंडल श्री यादव विद्या दत्त शर्मा अशोक गुप्ता संतोष कुमार मौर्य नीरज केसरी शशिकांत श्रीवास्तव नरेश सोनकर रुस्तम अली सदाकत अंसारी राजकुमार जयसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment