नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का भारत में कहर बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन के 1-1 केस सामने आए हैं.
दोनों ही शख्स विदेश से लौटे थे. देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 35 केस सामने आ चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ में 20 साल के युवक में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. युवक 22 नवंबर को इटली से लौटा था और तब से ही होम क्वारनटीन में था. उसकी कोरोना रिपोर्ट 1 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. युवक में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि शनिवार रात हुई.
वहीं, आंध्र प्रदेश में भी ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया है. 34 साल का जो शख्स संक्रमित मिला है वो आयरलैंड से पहले मुंबई एयरपोर्ट आया और फिर वहां से 27 नवंबर को विशाखापट्टनम लौटा था. विजयनगरम में टेस्ट करने के बाद जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जिसमें उसके ओमिक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि हुई. संक्रमित शख्स में कोई लक्षण नहीं हैं और जब 11 दिसंबर को उसका दोबारा टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
- Omicron का नया लक्षण जो सिर्फ रात में दिखाई देगा, डॉक्टर ने किया आगाह
अधिकारियों ने बताया कि आंध्र में अब तक एक ही केस आया है. अब तक विदेश से लौटे कुल 15 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं. अब तक 10 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें एक ही में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि वो चिंता न करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
देश के 6 राज्य-1 केंद्र शासित प्रदेश में ओमिक्रॉन के केस
देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला केस आया था और 10 दिन में नया वैरिएंट 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश तक पहुंच गया है. अब तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 17 केस महाराष्ट्र में आए हैं. उसके बाद 9 केस राजस्थान, गुजरात में 3, कर्नाटक और दिल्ली में 2-2 और आंध्र और चंडीगढ़ में 1-1 केस आ चुके हैं. हालांकि, राहत की बात ये भी है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं और जल्दी ही ठीक हो जा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment