उत्तर प्रदेश। बैंक ने यूपी की बिजनौर लोकसभा सीट से बीएसपी सांसद मलूक नागर और उनके भाई की प्रापर्टी पर कब्जा कर लिया है , जिसके लिए एसबीआई की तरफ से एक विज्ञापन भी जारी किया गया है । अगर मिल जाए तो मुझे लाकर दे देखा । 4 बैंक ने इस एडवर्टाइजमेंट में कहा है कि उसने नगर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड को ऊधार दिया था , जिसमें मलूक नागर और भाई राजवीर नागर गारंटर थे ।
12 जून 2017 को बैंक ने उन्हें नोटिस जारी कर 53 करोड़ 65 लाख 7 हजार 866 रुपये 60 दिन में देने को कहा , किंतु उनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया । तब से यह राशि निरंतर बढ़ती जा रही है । बैंक ने पेमेंट न करने की स्थिति में नौ दिसंबर को मेरठ और हापुड़ जिले में नगर डेयरी और मलूक नागर और उनके भाई राजवीर नागर की संपत्तियों पर कब्जा करने का दावा किया है ।
No comments:
Post a Comment