मानव रक्त फाउंडेशन "मेरा रक्त भारत की रगों में" द्वारा आयोजित काशी की साझी विरासत महोत्सव के अंतर्गत ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसके माध्यम से रक्तदान और मतदान जागरूकता किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के अंदर रक्तदान करने पर धारणा बनी है। कि व्यक्ति बीमार कमजोर हो जाता है। उस को इस दूर करना और आपका रक्तदान कैसे दूसरों की जान बचाता है इसका महत्व का भी उल्लेख किया गया।आने वाले चुनाव में हर व्यक्ति अपना मतडाले और लोकतंत्र को मजबूत करें
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ एहसान हसन (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि "फादर आनंद" जी (विश्व ज्योति जनसंचार समिति) रहे। विशिष्ट अतिथि मास्टर नंदलाल (लोक (समिति डॉक्टर सलीम उस्मानी किशन दीक्षित, डॉक्टर अवकाश अंसारी (पार्षद) रोशनी कुशल जायसवाल आदि।
वही मुख्य कविगढ़ कुंवर सिंह कुंवर, अहमद आज़मी, डॉ प्रशांत सिंह (काशी हिंदू विश्वविद्यालय),जमजम राम नगरी
प्रशांत मिश्र, अमरीश ठाकुर, सोहेल उस्मानी, पूनम श्रीवास्तव, दमदार बनारसी ,डॉक्टर नसीमा निशा,अफसर बनारसी मौजूद रहे। कार्यक्रम की निजामत संस्था के सचिव अब्दुल खालिद ने किया।
मानव रक्त फाउडेशन के भी पदाधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्ष अबू हासिम, प्रदेश महिला अध्यक्ष उमा बरनवाल, जिला अध्यक्ष आशा देवी, यूथ विंग प्रर्देश अध्यक्ष आकिब जावेद, आसिफ कुरेशी जिला उपाध्यक्ष आसिफ कुरैशी, मीरा श्रीवास्तव, आबिद जावेद ,यीशु श्रीवास्तव, अर्जुन पंडित, मोहम्मद अली भाई अब्दुल हसन चाचा हाफिज शाहनवाज आदि और सभी पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment