अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा यह लाभ, जानने के लिए क्लिक करें - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 21, 2021

अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा यह लाभ, जानने के लिए क्लिक करें

 अंत्योदय कार्डधारक जल्द बनवा लें आयुष्मान कार्ड 


31 दिसंबर तक चलेगा आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान   
पाँच लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ 
चंदौली।
आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत जिले में अंत्योदय कार्ड धारकों को नि:शुल्क इलाज का लाभ दिलाने के लिए 10 दिसंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है | यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने दी। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले के 52494 परिवार के पास अंत्योदय कार्ड है, इन सभी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है | इस विशेष अभियान का लाभ उठाने के लिए जनपद में जिन लोगों के पास अंत्योदय कार्ड हैं, वह जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। योजना के तहत सभी लाभार्थी पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज का लाभ ले सकते हैं। \
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ यू के सानयाल ने बताया कि जिले में 10 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनपद के 52494 अंत्योदय कार्ड धारक के सापेक्ष 17200 से ज्यादा लाभार्थियों के योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए गये हैं। 
आयुष्मान भारत योजना के डिस्ट्रिक्ट ग्रीवेंस मैनेजर (डीजीएम) अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान जिले के सभी नौ ब्लॉक में चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत चिकित्सा अधीक्षकों की देखरेख में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहयोग से सभी अंत्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहे हैं | इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहयोग से राशन की दुकानों पर ही जन सेवा केंद्र (सीएससी) के प्रतिनिधि या आयुष्मान मित्र कार्ड बनाने के लिए सहयोग कर रहें है | लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए तीस रुपये प्रति कार्ड का भुगतान लाभार्थी द्वारा किया जाता था। 
अभिनव ने बताया कि जनपद में 1,07,810 लाभार्थी परिवारों के सापेक्ष अब तक 88220 लाभार्थी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं । इसके साथ ही जिले में अब तक 18000 से ज्यादा लाभार्थी योजना के तहत निःशुल्क इलाज का लाभ उठाया है।
विशेष सूचना - आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अंत्योदय कार्ड, आधार कार्ड के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया पत्र साथ में लाना जरूरी है। इसके बिना आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad