इन दिनों यूपी में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है। ठंढ का ये आलम है कि लोग इसकी तुलना शिमला और मसूरी से करने लगे है। आपको बता दे की यूपी के कई जिलों में शिमला , मसूरी और देहरादून से भी ज्यादा ठंढ पड़ रही है।यूपी में कानपुर जिला सबसे ठंढा शहर रहा।कानपुर और रायबरेली में स्थित फुरसतगंज ,राज्य के सबसे ठंढे शहरों में गिने गए। जिसका तापमान गिरकर 2.6 डिग्री तक हो गया था।
पूरब से लेकर पश्चिम तक इस समय ठंढ का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ते कोहरे की वजह से कई दिन तक सूरज नहीं निकला जिसकी वजह से रात का तापमान लगातार गिरता चला गया। बीती रात को यूपी के अधिकांश शहरों का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। कानपुर और रायबरेली सबसे ज्यादा ठंढा जिला रहा। जिसका तापमान गिरकर 2.6 हो गया था।
No comments:
Post a Comment