गंदगी से बजबजा रही नालियां, लोगों को खुद ही करनी पड़ रही सफाई की व्यवस्था - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, January 2, 2022

गंदगी से बजबजा रही नालियां, लोगों को खुद ही करनी पड़ रही सफाई की व्यवस्था

चकिया (लोक मिडिया दैनिक) केंद्र सरकार द्वारा जहां स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों तक चलाया जा रहा है, वहीं सारे नियम कानून को दरकिनार कर स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
पूरा मामला चंदौली जिले के चकिया ब्लॉक में स्थित लालपुर गांव का है, जहां नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं, और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, सफाईकर्मी तो गांव में नियुक्त है लेकिन वह कभी किसी को सफाई करते हुए दिखाई नहीं देता। जिसका जीवंत प्रमाण ये बजबजाती नालियां हैं, जो कि पूर्ण रूप से भर जाने के कारण ओवरफ्लो हो रही हैं और गांव के लोग उसी गंदगी में से जाने को विवश हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और ज्यादा गंभीर हो जाती है। लेकिन सफाईकर्मियों के मनमानी रवैया के चलते ग्रामीण इस गंदगी के अंबार को झेलने के लिए मजबुर हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad