गाजीपुर/गाजीपुर। वाराणसी हाईवे पर गुरुवार की सुबह सैदपुर से सिधौना जाते समय शादी-भादी के पास उल्टी दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पत्रकार रविंद्र नाथ सिंह 55 वर्ष को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।बताया गया कि कार के अगले हिस्से में फंसी बाइक को घसीटते हुए कार करीब 100 मीटर दूर तक ले गई। कार के धक्के से रविंद्र नाथ सिंह उछलकर कार की छत से होते हुए कार के पीछे जा गिरे।मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों तथा स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रहे रविंद्र नाथ सिंह आज इंडिया न्यूज़ टीवी चैनल के संपादक व तेजस टुडे दैनिक अखबार के जिला रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत थे। इससे पूर्व वे अखंड भारत सहित कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे। रविंद्र नाथ अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटे और एक बेटी को छोड़कर गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सहित जनपद के अन्य पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है।
No comments:
Post a Comment