चन्दौली। विधानसभा चुनाव बीतने के बाद बिजली बिल के बड़े बकाएदारों पर विभाग का चाबुक चलेगा। दस हजार से अधिक के बकाएदारों को काल सेंटर से फोन कर बिल जमा करने की अपील की जाएगी। इसको गंभीरता से न लेने वाले बकाएदारों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिल जमा न करने वाले सरकारी विभाग भी निशाने पर रहेंगे। पिछले दिनों पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने इसकी समीक्षा की थी। उन्होंने कार्ययोजना तैयार कर वसूली अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था। इसको लेकर विभाग गंभीर हो गया है।
बकाया राजस्व की वसूली के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रवर्तन दल में एसडीओ, जेई व कर्मचारियों के साथ ही मीटर विभाग के कर्मी भी शामिल रहेंगे। बिजली खपत के अनुसार उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाने के साथ ही मीटर बदलने का भी काम किया जाएगा। एक्सईएन को वसूली व कार्रवाई की नियमित रिपोर्ट पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को भेजनी होगी। अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देशानुसार विभाग अभियान चलाएगा।
बिजली विभाग ने बिल वसूली की रूपरेखा तैयार कर ली है। प्रत्येक लाइन मैन के क्षेत्र में बड़े बकाएदारों की सूची बनाकर बिल जमा न करने वाले 30 कनेक्शन काटे जाएंगे। वहीं कटियामारों पर भी कार्रवाई होगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए सहज जनसेवा केंद्रों पर बिल जमा करने की सुविधा दी है। उपभोक्ता उपकेंद्र का चक्कर काटने की बजाए अपने नजदीकी सहज जनसेवा केंद्र पर जाकर बकाया बिजली बिल जमा करा सकते हैं। उन्हें रसीद भी मिल जाएगी। बिजली बिल संशोधन के लिए कंप्यूटर, लैपटाप व प्रिंटर से लैस कर्मी उपकेंद्रों पर मौजूद रहेंगे।
Cr. BD
No comments:
Post a Comment