नई नवेली दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार, क्लिक कर जाने क्या है पूरा मामला - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, March 20, 2022

नई नवेली दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार, क्लिक कर जाने क्या है पूरा मामला

 औरैया।  यूपी के औरैया जिले में लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे समेत पूरे परिवार को चकमा दे हुई रफूचक्कर, शादी के बीस दिन बाद ही वह पति को चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, घर से जाते समय वह जेवर और 50 हजार रुपए नगद भी ले गई, दैसे ही परिवार को दुल्हन के गायब होने की खबर मिली,उन्होंने तलाश शुरू कर दी.


काफी तलाशने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो पीडि़त पति ने दिबियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित युवक ने पुलिस से उसकी पत्नी को ढूढने की गुहार लगाई है,


 दुल्हन के फरार होने की यह घटना औरैया के बेला थाना क्षेत्र के औरो गांव की है,

file photo


सुनील कुमार नाम के युवक की शादी 27 फरवरी को बिहार की रहने वाली सुगंधा के साथ हुई थी. शादी के बाद वह परिवार के साथ हंसी खुशी रह रही थी. शादी के बाद पहली होली के लिए सुगंधा दिबियापुर के ही गांव सौंधेमऊ में रहने वाली अपनी बहन के घर गई थी. उसके साथ पति सुनील भी गया था. सुनील ने पुलिस को बताया कि इसी बीच उसकी पत्नी को किसी युवक का फोन आया था. वह खुद को सुगंधा का भतीजा बता रहा था, इसीलिए उसने पत्नी की बात युवक से करा दी,


प्रेमी संग फरार हुई नई नवेली दुल्हन


काफी देर बात होने के बाद रात को वह उनके घर आ गया था. पवन कुमार ने खुद को छपरा का रहने वाला बताया. अगले दिन सुबह बाजार के बहाने वह सुगंधा को कस्बा दिबियापुर ले गया, जिसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे. रात भर इंतजार करने के बाद भी जब सुगंधा वापस घर नहीं लौटी तो पति सुनील को कुछ शक हुआ, तलाशी लेने पर घर से जेवर और नकदी भी गायब मिला, इसके बाद उसे पूरा माजरा समझ आ गया, सुनील और सुगंधा की शादी को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ और वह रुपए और गहनों पर हाथ साफकर प्रेमी के साथ फरार हो गई,


सुनील ने पुलिस से लगाई पत्नी को तलाशने कि गुहार


सुनील ने सुगंधा को हर जगह तलाशने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद पीडि़त ने दिबियापुर थाने जाकर पुलिस से घटना की शिकायत की. इस मामले पर पीडि़त सुनील कुमार का कहना है कि सुगंधा का प्रेमी उसका भतीजा बनकर फोन करता था. जिस दिन सुगंधा अपनी बहन के घर गई थी, उसका प्रेमी भी नवल का पुर्वा गांव आया हुआ था. वह सुगंधा को बाजार कराने के बहाने दिबियापुर गया, जिसके बाद दोनों वापस ही नहीं लौटे. पीडि़त ने पुलिस से पत्नी को तलाशने की गुहार लगाई है. पुलिस का कहना है कि सुनील ने पत्नी के फरार होने की तहरीर दी है, जांच के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad