कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ यूपी बोर्ड एग्जाम शुरू, कैमरों से की जा रही निगरानी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 23, 2022

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ यूपी बोर्ड एग्जाम शुरू, कैमरों से की जा रही निगरानी



 चंदौली|  यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। पहली पाली में हाईस्कूल प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा चल रही है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रशासनिक महकमा सक्रिय रहा। परीक्षार्थियों को बाकायदा जांच के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर से निगरानी की जा रही है। वहीं मजिस्ट्रेट व उड़ाका दल की टीमें लगातार चक्रमण कर परीक्षा का जायजा ले रही हैं। अभी तक कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।

हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह सुबह आठ से शुरू हुई, जो 11:15 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सुबह साढ़े सात बजे तक ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। केंद्र व्यवस्थापकों व उनकी टीम ने परीक्षार्थियों की बाकायदा चेकिंग की। प्रवेशपत्र देखने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 59,721 परीक्षाथी पंजीकृत हैं।

बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए पांच जोनल, १४ सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उड़ाका दल की पांच टीमों को भी लगाया गया है। फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें भी लगातार परीक्षा केंद्रों का चक्रमण कर रही हैं। डीआईओएस डा. वीपी सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की निगरानी की जा रही है । नकल माफियाओं पर एसटीएफ व एलआईयू की टीमें भी नजर रख रही हैं ।

बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। वहीं केंद्र व्यवस्थापकों व अधिकारियों को फोनकर परीक्षा की जानकारी की जा रही है। इसकी डिटेल परिषद को भी भेजी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad