सपाइयों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई
चकिया/चन्दौली। नगर स्थित गांधी पार्क में समाजवादी पार्टी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा पूर्व प्रत्याशी पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को माल्यार्पण कर उनके जन्म के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहां.की बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, अर्थशास्त्री के साथ-साथ इतिहासकार भी थे. उनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था.
डॉ अंबेडकर भारतीय जाति व्यवस्था के कट्टर आलोचक माने जाते थे और उन्हें हाशिए के समुदायों को ऊपर उठाने के लिए कई सुधार लाने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने दलितों पिछड़ों के लिए राजनीतिक और सामाजिक आजादी पर जोर दिया. बाबा साहेब ने कानून, अर्थशास्त्र के साथ-साथ राजनीति विज्ञान में अपनी पढ़ाई के लिए डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. 14 अप्रैल को यानी आज पूरे देश में 131वीं जयंती समारोह मनाई जा रही हैं इस दौरान समाजवादी बाबा साहब लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव रामकृत एड.महेंद्र राव, मुस्ताक खान अजय गुप्ता प्रधान संघ अध्यक्ष राम लाल यादव प्रीतम जायसवाल प्रेम यादव अक्षैबर भारती विजय निराला नंदू कमला राम मदन कुमार अजय भारती अवधेश कुमार मिथिलेश कुमार बबलू शर्मा सोमनाथ प्रजापति राजेश बियार राजन लालबिहारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने किया
No comments:
Post a Comment