चकिया/चंदौली। चकिया नगर स्थित जामा मस्जिद में रमजान के महीने में होने वाली नमाजे तरावी (सुन्नते मौक़दा ) नमाज मुकम्मल।
चकिया जामा मस्जिद में रमज़ान में होने वाली विशेष नमाज कुरान तरावीह पूरे अकीदत के साथ बृहस्पतिवार की रात मुकम्मल हुई।
इस दौरान जामा मस्जिद में जश्ने तरावीह मनाया गया और नात ख्वानी के बाद सलाम पढ कर मुल्क में अमन चैन खुशहाली,व तरक्की के लिए दुआ ख्वानी की गई,
इस दौरान सदर मुश्ताकअहमद खान, हाजी जैनुल आब्दीन, अशरफ खान, मस्सु मिर्जा,बबलु एराकी,अब्दुल रहीस खान, रोजीद अंसारी,मोसिम खान, डब्बल, मोईन खान,परवेज अंसारी, नौशाद मंसुरी, सफीउद्दीन अंसारी ,आबिद अंसारी ,सद्दाम हासमी, नसरुद्दीन हासमी व जश्न में शरीक नमाजियों ने ईमाम साहब का गुल पोशी कर इस्तेकबाल किया। और आखिर में मिठाई बांटी गयी
समाजसेवी ने मस्जिद पहुच कर दिया मुबारकबाद
जश्ने तरावीह के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता व नगर के प्रमुख समाजसेवी गौरव श्रीवास्तव ने जामा मस्जिद पर पहुच कर ईमाम साहब का माल्यार्पण कर स्वागत किया। व सभी नमाजियों का आभार व्यक्त करते हुए जश्न-ए तरावीह का मुबारकबाद दिया
No comments:
Post a Comment