योगी राज में पुलिस अपराधियों को चुन चुनकर ठोक रही है. यही वजह है कि दिनदहाड़े संगीन अपराधों को अंजाम देकर समाज में दहशत पैदा करने वाले इनामी अपराधियों को आपरेशन लंगड़ा और एनकाउंटर का खौफ सताने लगा है.
अलीनगर/चन्दौली। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को चंदौली जनपद के अलीनगर थाने में देखने को मिला. पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी में महिला से चेन व वाराणसी के राजातालाब के मिर्जामुराद में पेट्रोल पंप कर्मी को लूटने वाला 25 हजार के इनामी अपराधी आशीष विश्वकर्मा हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा. अपना परिचय देते हुए बोला, मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली न मारें. उसने अपने जुर्मों के लिए पुलिस से माफी मांगी.
एसएसपी चिरंजीव मुखर्जी ने बताया कि मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना के परसिया गांव निवासी आशीष विश्वकर्मा पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी में 17 मार्च को महिला से चेन लूट की घटना में वांछित था. वह राजातालाब में पेट्रोल पंप कर्मी से भी लूट में भी शामिल रहा. पुलिस को उसकी तलाश थी. उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. एसएसपी ने बताया कि पुलिस अपराधियों व तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके भय से शातिर अपराधी मंगलवार की सुबह हाथ में तख्ती लेकर पहुंचा. अपना परिचय व पिछले दिनों लूट की घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी देते हुए बोला कि मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली न मारें.
No comments:
Post a Comment