आग लगने से बाइक एवं दुकान का सामान जलकर राख,
चकिया/चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के अमरा उत्तरी गांव में अज्ञात कारणों लगी आग से बाइक एवं गुमटी का दुकान जल कर राख हो गया, मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया, तबतक दुकान में रखा हजारों का सामान और होण्डा शाइन जलकर राख हो गयी, चकिया के अमरा उत्तरी गांव में परिवार का भरण पोषण करने के लिए नूरमोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद गुमटी में दुकान खोल कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, प्रतिदिन के भांति दुकान खोल कर अपने दुकान में बैठा था कि दोपहर में किसी कारण दुकान के ऊपर लगे मड़ई में आग लग गयी, आग लगते ही दुकान में रखा सारा सामान व दुकान के पास में रखी होण्डा शाइन बुरी तरह जलकर राख हो गयी,
इस घटना की जानकारी किसी ने फायर ब्रिगेड एवं चकिया कोतवाली पुलिस को दे दिया मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, और कोतवाली पुलिस ने अगली कार्यवाही में जुट गई।
No comments:
Post a Comment