हरियाणा के गुरुग्राम मात्र साढ़े 3 साल की उम्र में गुरुग्राम के गांव बाबड़ा बाकीपुर के हेयांश ने एक दुर्लभ कारनामा कर दिखाया है जिस की चर्चाएं लगातार हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दिनों समाजसेवियों के नेतृत्व में हेयांश के पिता मंजीत कुमार जिला उपायुक्त निशांत कुमार से मिलने पहुंचे,जहां पर उपायुक्त ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला उपायुक्त निशांत कुमार ने कहा कि हेयांश की इस उपलब्धि से निश्चित ही प्रदेश के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। हेयांश के पिता मंजीत कुमार ने बताया कि हेयांश 23 अप्रैल 2022 को काठमांडू से लुकला के लिए अपने सफर की शुरुआत की। काठमांडू से एवरेस्ट के बेस कैंप तक की यात्रा में पहला कैंप फुगडिंग में लगाया था,ट्रेक यात्रा के दूसरे दिन नामचें बाजार पहुंचे और वही मौसम अभ्यास के लिए आराम किए। इसके बाद सीधे टेंगबेचू के लिए निकले और सीधा फेरिचे पहुंचे और वही मौसम अभ्यास के लिए रूके।दो मई को गोरेक्षेप पहुंच कर रात्रि विश्राम के बाद हेयांश 3 मई 2022 की सुबह एवरेस्ट बेस कैंप पहुंच गये।छोटी उम्र में इस कारनामें के लिए उनकी लगातार चर्चाएं हो रही है।
Saturday, May 28, 2022
तीन साल के बच्चे ने रचा इतिहास,जानकर हो जायेगें आश्चर्य
Tags
# हरियाणा
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
हरियाणा
Aria
हरियाणा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment