चकिया/चन्दौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में पिक अप वाहन व बाइक सवार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई व पीछे बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा घायल का इलाज कराया जा रहा है,
ग्रामीणों के अनुसार शहाबगंज थाना क्षेत्र के तकिया महड़ौड़ गांव निवासी निजामुद्दीन पुत्र फिरोज उम्र 16 वर्ष तथा इश्तियाक पुत्र शहाबुद्दीन उम्र 14 वर्ष अपने घर से बाइक लेकर राजगीर मिस्त्री को बुलाने बिलासपुर गए हुए थे वापस लौटते समय सेमरा ग्राम के समीप बगीचे के पास उनकी टक्कर पिकअप वाहन से हो गई जिससे बाइक चला रहे फिरोज की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई तथा पीछे बैठा इस्तियाक गंभीर रूप से घायल हो गया, पिक अप और बाइक में जोरदार हुई टक्कर के बाद आसपास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने अगली कार्यवाही में जुट गई व घायल का इलाज अस्पताल में कराया वहीं घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार के लोग भी पहुंच गए जिसके बाद दर्दनाक घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। इस दुर्घटना में बाइक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी।
No comments:
Post a Comment