अलीनगर,चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मडई गांव के समीप नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की सुबह 9 बजे सड़क के किनारे खड़े दो सगे भाईयों को पल्सर चालक ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे दोनों सगे भाईयों को गम्भीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने दोनों सगे भाईयों को उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमांव गांव निवासी दो सगे भाई सौरभ 31 वर्ष और देवमूर्ति जायसवाल 30 वर्ष अपने माता जी के दवा के लिए वाराणसी जा रहे थे कि जंसो की मड़ई के समीप सड़क के किनारे खड़े थे कि तेज रप्तार से आ रहा पल्सर चालक जिसका नम्बर (UP65CC3382) ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे दोनों भाई सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। पल्सर चालक ने मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। दोनों सगे भाईयों का बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment