चकिया/चन्दौली। क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव की बिजली व्यवस्था हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. चाहे बिजली कटौती हो या जर्जर तार चाहे ट्रांसफार्मर की समस्या, आये दिन कहीं न कहीं उपभोक्ताओं को बिजली को लेकर दिक्कतें झेलनी पड़ती है।ताजा मामला उपभोक्ताओं के अनुसार सिकंदरपुर पूरब महाल के बस्ती में लगा 63 केवीए का ट्रांफार्मर चार दिन पहले धूं धूं कर जल गया। उपभोक्ताओं ने इस समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन चार पांच दिन बीतने के बाद भी ट्रांफार्मर बदला नहीं जा सका।जिससे उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।स्थानीय उपभोक्ताओं ने विभाग का ध्यानाकर्षण कराते हुए ट्रांसफार्मर को अविलम्ब बदलने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment