तरुण भार्गव (संवाददाता)
चकिया/चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज - बोदल पुर बिसौरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धान की नर्सरी की देखरेख कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं पास में ही बकरी चरा रहे दो अन्य लोग घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलने पर शिकारगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश कुमार पुत्र स्वर्गीय गणेश उम्र 28 वर्ष निवासी शिकारगंज ताल में स्थित अपने खेत पर धान की नर्सरी की निगरानी कर रहे थे कि अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई वहीं पास के खेतों में बकरी चरा रहे दो अन्य व्यक्ति राम जी पुत्र सुक्खू 60 वर्ष समसुद्दीन पुत्र बिस्मिल्लाह खान 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है जिसके बाद तहसीलदार चकिया विकास धर दुबे मौके पर पहुंचे ।
No comments:
Post a Comment