चंदौली/ जिलाधिकारी के जनसुनवाई के दौरान फरियादी संतरा देवी निवासी रिठिया तहसील नौगढ़ द्वारा शिकायत पर जांच कराकर विक्रम पासवान लेखपाल गढ़वा तहसील नौगढ़ को उपजिलाधिकारी नौगढ़ के द्वारा जांच कराकर तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित ।।
• जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई के दौरान फरियादी संतरा देवी पत्नी अमरेश ग्राम रिठिया तहसील नौगढ़ द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 6 माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ और लेखपाल के द्वारा पैसे की मांग बार-बार की जाती है।
• उक्त प्रकरण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी नौगढ़ को जांच कराकर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश उप जिलाधिकारी नौगढ़ को दिये।
• उपजिलाधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि रजिस्ट्रार कानूनगो नौगढ़ से स्पष्टीकरण में बताया गया है कि श्रीमती संतरा देवी के दावा प्रपत्र को तत्कालीन लेखपाल श्री विक्रम पासवान क्षेत्र- गढ़वा तहसील- नौगढ़ को दिनांक 02 मार्च 2022 को प्राप्त करा दिया गया था तथा आज दिनांक 19 जुलाई, 2022 उक्त दावा प्रपत्र की जांच आख्या कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो तहसील नौगढ़ को उपलब्ध नहीं कराया गया है ।
•नियुक्ति प्राधिकारी उपजिलाधिकारी नौगढ़ द्वारा अविलंब जांच कर श्री विक्रम पासवान लेखपाल, क्षेत्र गढ़वा को उक्त आरोप में प्रथम दृष्टि आरोपित पाए गए इनके खिलाफ तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया ।
No comments:
Post a Comment