ग्राम प्रधान की मेहनत लायी रंग चकिया के इस गांव का हुआ ओ डी एफ में चयन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, July 9, 2022

ग्राम प्रधान की मेहनत लायी रंग चकिया के इस गांव का हुआ ओ डी एफ में चयन

 



चन्दौली स्वच्छता को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार कटिबद्ध है।केन्द्र से चला स्वच्छता का अभियान गांवों में दिखने लगा है।स्वच्छता को लेकर सरकार विकास खण्ड़ो में समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाकर इस अभियान को धार देने का काम करती है जिससे कल तक जहां तहां गन्दगी का अम्बार लगा रहता था वहां अब दूर-दूर तक गन्दगी नहीं दिखती।हालांकि अभी भी स्वच्छता को लेकर पूर्ण रुप से दावे नहीं किये जा सकते  फिर भी इस मामले में लोगों की जागरुकता बढ़ी है।बताया जाता है कि इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 में चकिया ब्लाक के सिकन्दरपुर एवं भीषमपुर का चयन किया गया है।इस दौरान डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे,स्वच्छ भारत मिशन मनोज श्रीवास्तव, अखण्ड भारत स्वच्छ मिशन मनोज जी,स्वच्छ भारत मिशन ट्रेनर लखनऊ मनोज सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिकन्दरपुर सत्य प्रकाश गुप्ता तथा जिले के लगभग 21 ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad