चकिया/चन्दौली। विकास क्षेत्र के सोनहुल स्थित सी.आर.पी.एफ. कैम्प गेट न.3 के पहले बनी सिंचाई विभाग की पुलिया बुरी तरह ध्वस्त हो गयी है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।इसी सड़क से चकिया से बस सवारी लेकर अदलहाट मिर्जापुर के लिए आती जाती हैं।इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लोकनाथ सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया होने के वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है और पुलिया अगर पूरी तरह टूट जाती है तो कई गांवों का आवागमन बाधित हो जाएगा। अब देखना यह है कि जिम्मेदारों की दृष्टि इस पुलिया पर समय से पहले पड़ जाती है या दुर्घटना का इंतजार रहता है।
Friday, July 8, 2022
जिम्मेदार कर रहे हैं दुर्घटना का इंतजार, क्षतिग्रस्त पुलिया से आवागमन जारी
Tags
# Chandauli
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment