चकिया/चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में बीते दिन 20 अगस्त को गांव निवासी छाया देवी पत्नी लक्ष्मीकांत का शव मिला था l परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था l वहीं विवाहिता के पक्ष से सोनहुल गांव निवासी सूरज राम मृतक छाया देवी के पिता चकिया कोतवाली में तहरीर देकर छाया के पति लक्ष्मीकांत पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था l पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश कर रही थी l शुक्रवार 26 अगस्त सुबह उसे हेतिमपुर गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया l थाने लाकर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 19 अगस्त की रात सोते समय उसने ही तकिए की सहायता से पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दिया था और खुद-खुशी साबित करने के लिए शव को फंदे से लटका दिया l कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि लक्ष्मी एक शातिर किस्म का अपराधी है l उसके खिलाफ पहले से ही बिहार प्रांत के भभुआ जिले के भगवानपुर थाना में मुकदमा दर्ज है l
No comments:
Post a Comment