पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने नौडिहां गाँव में लगाया जनचौपाल
शहाबगंज/चन्दौली।क्षेत्र के नौडीहां गाँव में रविवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याओं से अवगत हुए।इस दौरान निःशुल्क नेत्र,वृद्धा,दिव्यांग, विधवा पेंशन कैम्प का भी आयोजन किया गया।इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
छत्रबली सिंह ने कहा कि कोई भी गरीब कच्चे मकान में ना रहे,हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि वर्ष 2024 तक सभी के पास पक्का मकान हो।आगे कहा कि प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।इस दौरान उन्होंने नौडिहां गाँव में कराए गए विभिन्न विकास कार्य का उद्घाटन भी किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह,
एसआरवीएस के डायरेक्टर श्याम जी सिंह,हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक संयोजक चन्दन श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान नीरज सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह,मुन्नू सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य राम प्यारे गुप्ता आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment