विद्यालयों व मदरसों में फहराया गया तिरंगा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, August 15, 2022

विद्यालयों व मदरसों में फहराया गया तिरंगा




चकिया/चन्दौली। क्षेत्र के गोगहरा गांव के विद्यालयों व मदरसा अरबिया इम्दादिया में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया, वहीं देश मे अमन चैन के लिए दुआ किया गया, मदरसा के निदेशक मौलाना अतीक अहमद ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी गयी, इस दौरान  नाज़िम ए आला मौलाना अतीक अहमद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, मौलाना अमानुल्लाह कासिमी, मौलाना अख़्तर, 


मुफ़्ती महताब आलम, मौलाना अब्दुल बाकी, मौलाना अब्दुल्लाह तारिक, मौलाना कमर अहमद कासिमी, हाफिज अतीकुर्रहमान, हाफिज सादिक़, मास्टर तस्लीम व अन्य लोग उपस्थित थे।




वहीं सिकन्दरपुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया,इस दौरान विद्यालय के अध्यापक व शीतला प्रसाद केशरी,सदाकत अंसारी, हरमनु सोनकर,संदीप व अन्य लोग उपस्थित रहें,


राष्ट्रीय सेवा विद्यालय व मदरसा कादरिया मिस्बाउल उलूम पूरब महाल में तिरंगा फहराया गया, डॉ नन्द किशोर,पूर्व प्रधान राजीव पाठक, शाहनवाज शेख, गज्जन, रिजवान,टीमल, निहालुद्दीन व अन्य लोग उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad