चकिया/चन्दौली। जिला के विभिन्न स्थानों के साथ ही सिकन्दरपुर में ताजियेदारों ने जुलूस निकाला। मुस्लिम बंधुओं ने लाठी डंडा का करतब दिखाया। वहीं इमाम हुसैन की याद में मातम किया। चकिया क्षेत्र के सिकन्दरपुर से ताजियेदारों ने बाजार में पहुंचकर मातम मनाया। वहीं सिकन्दरपुर के सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत का मातम मनाया। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चकिया तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ताजिया सज धज कर कर्बला में दफन होने के लिए गांव के विभिन्न चौराहों से घूमते हुए बदल्ली बाबा के तकिया में व पूरब महाल स्थित कब्रिस्तान में पहुंचते हैं। बताया गया कि इमाम हुसैन की सहादत के याद में हर वर्ष मुस्लिम बंधु ताजिया निकालकर प्रतीकात्मक रूप से सजदा करते हैं।
वहीं सिकन्दरपुर गांव के विद्यालय के प्रांगण में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लाठी डंडे का करतब भी दिखाया।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि
सत्यप्रकाश गुप्ता, विजयपुरवा प्रधान प्रतिनिधि हस्मतुल्ला, पूर्व प्रधान हीरा लाल यादव, पूर्व प्रधान राजीव पाठक, हरमन सोनकर,सदाकत अंसारी,अय्यूब शाह, शाहनवाज शेख, हमजा शेख, अजहर शाह व तमाम लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment